जसोल। कस्बे में निर्जला एकादशी पर मंदिरों में पूजा अर्चना व दान कर श्रद्धा से मनाई गई। एकादशी पर महिलाओं ने उपवास रखा और कस्बे में जगह-जगह पर शीतल जल और ठंडाई वितरण किया गया। गर्मी से सड़क मार्गों से गुजर रहे वाहन चालकों, पैदल लोगों को मनुहार कर ठंडाई शर्बत पिलाया गया। इसी प्रकार माजीसा मार्किट में गणपत सोनी,भरत अवस्थी,श्रवण सोलंकी,फूलाराम राईका,विनोद अवस्थी,दिनेश राजपुरोहित, कमल लौहार आदि ने सहयोगियों के साथ मिलकर सुबह से शाम तक लोगों को शीतल शर्बत,ठंडाई पिलाई
