बालोतरा- उपखंड के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय गोल स्टेशन के वरिष्ठ शारीरिक शिक्षक राजूराम जाजड़ा ने अपने पुत्र गौरव जाजङा के ९वे जन्मदिवस को धूम-धाम से मनाने की बजाय ग्राम पंचायत के सभी नरेगा कार्य स्थलों पर ५०० मास्क निःशुल्क श्रमिकों वितरित किए, जिससे इस वैश्विक कोरोना महामारी से लोग अपना बचाव कर सके। इस अवसर पर व्याख्याता थानाराम पोटलिया ने सभी नरेगा श्रमिकों को कोरोना वायरस से बचाव के बारे में जानकारी दी तथा सामाजिक दूरी बनाकर कार्य करने को कहा। मास्क वितरण का कार्य सरपंच दरपला देवी ने करते हुए इस अनुकरणीय पहल की प्रशंसा की। इस अवसर पर व्याख्याता आत्माराम, अध्यापक कानाराम, पंचायत सहायक आशुसिंह, मेट गंगासिंह राजपुरोहित,विरमाराम साडीवाल सहित कई नरेगा श्रमिक मौजूद थे।
