बालोतरा। बालोतरा निवासी राजकुमार गहलोत कोरोना संक्रमण के चलते कोरोना योद्धा के रूप में गुजरात के अहमदाबाद स्थित स्टर्लिंग हॉस्पिटल में कोरोना वार्ड में स्वास्थ्य सेवाएं देकर क्षेत्र एवं माली समाज को गौरवान्वित कर रहा है। राजकुमार गहलोत उम्मेदपुरा बालोतरा निवासी शंकरलाल जी गहलोत का पुत्र हैं तथा जोधपुर से नर्सिंग कर स्टर्लिंग हॉस्पिटल अहमदाबाद में नर्सिंग स्टाफ के रूप में सेवाएं दे रहा हैं और जब से कोरोना का संक्रमण फैला है तब से इसी हॉस्पिटल में स्थापित कोरोना वार्ड में कोरोना रोगियों को स्वास्थय सेवाएं दे रहा है। राजकुमार गहलोत द्वारा कोरोना संक्रमण के बीच की जा रही मानव सेवा को देखते हुए बालोतरा वासियों द्वारा एवं माली समाज ने मंगलकामनाएं प्रकट करते हुए राजकुमार का उत्सावर्धन किया हैं।
