buttons=(Accept !) days=(20)

प्रत्येक घर तक पानी पहुंचाना पहली प्राथमिकता: चौहान

जसोल।  ग्राम पंचायत जसोल सरपंच ईश्वर सिंह चौहान ने जसोल गांव के वार्ड संख्या 17 व 18 का निरीक्षण कर पानी सप्लाई की स्थिति की जांच की। चौहान ने कहा कि भीषण गर्मी को देखते हुए आमजन को जल की समस्याएं नही आये इस हेतु ग्राम पंचायत जसोल प्रयासरत है इस हेतु प्रत्येक वार्ड जहां पानी पहुंचने में दिक्कत है वहां आवश्यक पाइप लाइन डाली जा रही है जसोल गांव बड़ा होने के कारण 2 और अतिरिक्त टंकी की आवश्यकता महसूस किया जा रहा है। वार्ड 18 में बालहंस स्कूल से प्रजापतों का  धोरा तक पानी की पाइप लाइन बदली जा रही है जिससे वार्ड 18 में निचले इलाके में पानी की सप्लाई बेहतर होगी इस अवसर जलदाय विभाग के कर्मचारी चेलाराम को आवश्यक निर्देश दिए गए इस अवसर पर वार्डपंच भरत गुरिया, प्रकाश प्रजापत, किशोर माली,डायाराम सियोटा, मोहनसिंह राजपुरोहित, विक्रम सिंह राठौड़, जसराज राजपुरोहित, प्रेम प्रजापत, माणक गहलोत आदि उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

buttons=(Accept !) days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !