बालोतरा। जिले में कोरोना को लेकर सुखद समाचार अब सामने आ रहे है। गुरूवार को बालोतरा कोविड केयर सेंटर में भर्ती 14 कोरोना संक्रमित मरीजों ने कोरोना को मात दे दी है। इस मरीजों में महिलाएं व बच्चे भी शामिल थे। जिन्होंने कोरोना संक्रमण को हराने में सफलता हासिल की है। इन कोरोना पॉजिटिव मरीजों की रिपोर्ट नेगेटिव आने पर चिकित्सा विभाग ने फूल बरसाकर विदा किया। इस दौरान कोविड केयर सेंटर तालियों से गूंज उठा। इस मौके पर डीएसपी सुभाष खोजा, प्रशासनिक अधिकारियों व चिकित्सा विभाग के कार्मिकों ने कोरोना मरीजों की हौंसला अफजाई की। इसके बाद सभी लोगों को मेडिकल टीम की निगरानी में उनके घरों की और रवाना किया गया।
