बाड़मेर। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ कमलेश चैधरी ने बताया कि जिले में कोरोना रोकथाम में सफलता मिलती जा रही है। जिले में अब तक 54 कोरोना पाॅजिटिव से नेगेटिव होने से विभाग ने राहत की सांस ली है, साथ ही चिकित्सा विभाग के समस्त कर्मचारियों व प्रशासन के सहयोग से जिले की रिकवरी रेट भी तुलनात्मक रुप से बेहतर है। स्वस्थ होकर घर लौटें मरीजांे को चिकित्सकों एवं स्टाफ द्वारा पुष्पवर्षा कर विदाई दी गई। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ कमलेश चैधरी ने बताया कि जिले में लगातार स्वस्थ हो रहे कोरोना संक्रमित से विभाग के कर्मचारियों का कोरोना से लड़ने का हौसला बढा है, और आमजन को इस महामारी के समय में सचेत रहने की जरुरत है, पर यह भी विश्वास रखे कि जल्द ही हम सभी के प्रयासों से हम कोरोना को हराने में सफल होगें। साथ ही 1 जून से प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर भी कोविड-19 के संदिग्धो के सेम्पल लेने की व्यवस्था की जायेगी। इसके अलावा कोविड-19 की स्थिति को नियंत्रण में देखते हुये विभाग के सभी अन्य कार्यक्रमों को गति प्रदान की जा रही है। इसी क्रम में सभी चिकित्सा अधिकारियों को सेक्टर मिटिंग लेकर कोविड-19 प्रोटोकाॅल एवं दिशा निर्देशों का पालन करते हुये कार्ययोजना एवं क्रियान्वयन हेतु निर्देशित किया। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ कमलेश चैधरी ने बताया कि देवनारायण छात्रावास चैहटन में चिकित्सा विभाग द्वारा किये जा रहे बंदोबस्त व व्यवस्थाओं से संतुष्ट होकर कोरेन्टाईन में रह रहे कोरोना संक्रमितों के सम्पर्क में आये लोगों द्वारा देवनारायण छात्रावास को रेफ्रीजरेटर भेंट किया गया है।
