बालोतरा। पचपदरा कस्बे में दो महीने के लॉक डाउन के बाद आखिर कोरोना पॉजिटिव ने दस्तक दे दी है। पचपदरा में कोरोना संक्रमित प्रवासी मरीज की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद कफ्र्यू लगाया गया है।कोरोना पॉजिटिव आने के बाद पचपदरा प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट नजर आ रहा है। जानकारी के अनुसार यह कोरोना संक्रमित मरीज चेन्नई से अपने घर पचपदरा आया था। गुरूवार को उपखंड प्रशासन ने मौहल्लेवासियों से जानकारी ली एवं आमजन को प्रोटोकॉल की पालना करने की अपील की। कोरोना पॉजिटिव मरीज को कोविड केयर सेंटर में भर्ती कर इलाज शुरू कर दिया गया है। गुरूवा को उपखंड अधिकारी रोहित कुमार ने कफ्र्यूग्रस्त जीरो मोबिलिटी क्षेत्र में पहुंचकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
इस दौरान तहसीलदार नरेश सोनी, डीएसपी सुभाष खोजा, थानाधिकारी सुखराम विश्नोई, बीसीएमएचओ डॉ आर आर सुथा, पचपदरा चिकित्सा प्रभारी डॉक्टर दीपक गोयल, पचपदरा भूअभिलेख निरीक्षक वीरेन्द्रसिंह, पटवारी महेंद्र प्रजापत, ग्राम विकास अधिकारी गौतम गोयल मौजूद थे।
इस दौरान तहसीलदार नरेश सोनी, डीएसपी सुभाष खोजा, थानाधिकारी सुखराम विश्नोई, बीसीएमएचओ डॉ आर आर सुथा, पचपदरा चिकित्सा प्रभारी डॉक्टर दीपक गोयल, पचपदरा भूअभिलेख निरीक्षक वीरेन्द्रसिंह, पटवारी महेंद्र प्रजापत, ग्राम विकास अधिकारी गौतम गोयल मौजूद थे।
