बालोतरा। जिले में 23 से अटका मानूसन सक्रिय हो गया है। जिले में कहीं तेज हवा के बारिश हुई तो कहीं हल्की बूंदाबांदी हुई है। रविवार व सोमवार को हवा के साथ तेज बारिश ने कई इलाकों में तबाही मचाई है। सोमवार को दिनभर तेज गर्मी व उमस के बस शाम को मेघ तेज गर्जना के साथ झमाझम बरसे जिससे उमस से त्रस्त आमजन को राहत मिली। जिले के समदड़ी क्षेत्र के खेजड़याली सहित आस-पास के ग्रामीण इलाकों में पेड़ जमीन पर गिर गये हैं। बिजली के पोल गिरने के साथ खेजड़ियाली स्कूल का गेट भी टूट गया है। ग्रामीण इलाकों में बने कच्चे झोपों से छत उड़ गई है। सोमवार को सुबह 5 बजे तेज बारिश हुई है। सुबह से बादलों ने डेरा डाल रखा है और सुबह 10 बजे तक सूरज के दर्शन नहीं हुए। जिले में मानसून सक्रिय होने से पहले तेज हवा भी शुरू हुई। तेज हवा के साथ बारिश ने जिले के कई इलाकों में तबाही मंचाई है। लंबे समय से बारिश का इंतजार कर रहे किसानों का इंतजार भी खत्म हुआ है। बाड़मेर शहर सहित आसपास के इलाकों के साथ बायतु, कवास, बालोतरा, सिणधरी, धोरीमना सहित कई इलाकों में अच्छी बारिश हुई है।
समदड़ी में तबाही
समदड़ी में मानसून की बारिश ने क्षेत्र के विभिन्न ग्रामीण इलाकों में तबाही मचा दी। खेजड़ीयाली गांव में विद्यालय का गेट टूट गया, कच्चे झोपों के टिनशेड उड़ गए, पेड़ उखड़कर सडकों, वाहनों पर गिरे गए तो बिजली के पोल गिरने से रविवार रात से कई इलाकों में लाइट गुल हो गई है।
किसानों के चेहरे खिलें
रविवार व सोमवार को मानसून के सक्रिय होने के साथ जिलेभर के किसानों के चेहरे खिले हैं। किसान लंबे समय से बारिश का इंतजार कर रहे थे। किसानों ने बुवाई के लिए खेतों को साफ करने के साथ खेतों के चारों तरफ बाड़ भी कर दी थी और किसानों ने बैकों से फसली ऋण लेकर बीज भी खरीद लिए थे।
एक सप्ताह तक सक्रिय रहेगा मानसून
मौसम विभाग ने अगले एक सप्ताह से ज्यादा समय तक मानसून के सक्रिय रहने के साथ ही बाड़मेर जिले में कहीं तेज तूफानी मूसलाधार तो कहीं हल्की बारिश की संभावना जताई है। 14-15 जुलाई को बाड़मेर जिले में कई जगह तूफानी हवाओं के साथ तेज बारिश का अलर्ट जारी किया है। देर रात तक आसमान में आकाशीय बिजली की चमक, मेघगर्जन के साथ बारिश का मौसम बना रहा। उमस के कारण लोगों को खूब पसीने छूटे। मौसम विभाग के अनुसार करीब एक सप्ताह तक कभी तेज तो कभी हल्की बारिश का दौर चलेगा। इस बीच धूलभरे बवंडर के साथ ही बारिश की संभावना जताई है। कुछ दिनों के लिए तेज तूफानी बारिश होगी।
