बालोतरा। पचपदरा विधायक मदन प्रजापत ने श्रमिकों की मांग एवं मौसम के देखते हुए मुख्यमन्त्री अशोक गहलोत को नरेगा के कार्य का समय प्रात: 6 से 11 बजे तक करने व टास्क में कुल 50 प्रतिशत कमी करने की मांग की हैं। विधायक ने बताया कि प्रदेष में विषेषकर पष्चिमी राजस्थान(मरूस्थलीय क्षेत्र) में भीषण गर्मी की तपन से लू चलने का समय हैं इस गर्मी के प्रकोप से आमजन त्रस्त हैं। इस समय कोविड-19 जैसी वैष्विक महामारी का प्रकोप के कारण आम ग्रामीण के पास रोजगार नहीं नहीं है। इस कारण से आमजन मुख्यत: महानरेगा येाजना के माध्यम से कार्य करके अपनी जीविकोपर्जन कर रही हैं। नरेगा में मुख्यत: महिलाऐं ही अधिकतर कार्य करती हैं। और वातावरण में 47-50 डिग्री तापमान के कारण लू चलने और भीष्ण गर्मी में के कारण महानरेगा के कार्य स्थल पर तापधात या अन्य गर्मी जनित बीमारियों के कारण श्रमिकों को भंयकर परेशानी का सामना करना पड रहा हैं। और किसी प्रकार की अप्रिय धटना होने की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता हैं। सहानुभूतिपूर्वक विचार करते हुए नरेगा के कार्य का समय प्रात: 6.00 से 11.00बजे तक करने व टास्क में कुल 50 प्रतिशत कमी करने के निर्देष जारी कर जनता को राहत प्रदान करने की मांग की हैं।
