buttons=(Accept !) days=(20)

सरपंच ने किया मनरेगा कार्यो का निरीक्षण: छाया-पानी व सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करने के निर्देश

जसोल। ग्राम पंचायत जसोल सरपंच ईश्वर सिंह चौहान ने जसोल में भैरू तालाब में चल रहे नरेगा कार्यों का निरीक्षण किया। इस दौरान नरेगा श्रमिकों को सोशल डिस्टेंसिंग का महत्व बताया व मास्क का अनिवार्य रूप से उपयोग करने के लिए सभी  मेटों को पाबंद किया। इस अवसर पर सरपंच ने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति पर कोरोना महामारी से स्वयं को व अपने परिवार को सुरक्षित रखने की जिम्मेदारी है इसलिए सभी श्रमिक कार्यस्थल पर मास्क लगाकर रखे, व बार-बार साबुन से हाथ धोने तथा आपस मे 1 मीटर की दूरी बनाये रखते हुए एक दूसरे के औजारों को न छुए व कार्यस्थल पर सम्पूर्ण सेनिटाइज होकर ही घर जाए। चौहान ने कहा कि दृढ़ इच्छाशक्ति से ही कोरोना संक्रमण से बचा जा सकता है मुंह पर मास्क रखकर व सोशल डिस्टेंस का पालन कर महामारी से बचा जा सकता है। निरीक्षण में दौरान मेट ने बताया कि कुल 115 श्रमिक कार्यरत है जिसमे से 2 अनुपस्थित रहे। इस अवसर पर मास्क व सैनिटाइजर भी बांटे। निरीक्षण के दौरान ग्राम विकास अधिकारी सुशील कुमार, मोहन सिंह राजपुरोहित, मग सिंह दहिया, जसराज सिंह, माणक गहलोत, गोविंद सिंह राजपुरोहित, देवीलाल भोबरिया आदि उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

buttons=(Accept !) days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !