जसोल। ग्राम पंचायत जसोल सरपंच ईश्वर सिंह चौहान ने जसोल में भैरू तालाब में चल रहे नरेगा कार्यों का निरीक्षण किया। इस दौरान नरेगा श्रमिकों को सोशल डिस्टेंसिंग का महत्व बताया व मास्क का अनिवार्य रूप से उपयोग करने के लिए सभी मेटों को पाबंद किया। इस अवसर पर सरपंच ने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति पर कोरोना महामारी से स्वयं को व अपने परिवार को सुरक्षित रखने की जिम्मेदारी है इसलिए सभी श्रमिक कार्यस्थल पर मास्क लगाकर रखे, व बार-बार साबुन से हाथ धोने तथा आपस मे 1 मीटर की दूरी बनाये रखते हुए एक दूसरे के औजारों को न छुए व कार्यस्थल पर सम्पूर्ण सेनिटाइज होकर ही घर जाए। चौहान ने कहा कि दृढ़ इच्छाशक्ति से ही कोरोना संक्रमण से बचा जा सकता है मुंह पर मास्क रखकर व सोशल डिस्टेंस का पालन कर महामारी से बचा जा सकता है। निरीक्षण में दौरान मेट ने बताया कि कुल 115 श्रमिक कार्यरत है जिसमे से 2 अनुपस्थित रहे। इस अवसर पर मास्क व सैनिटाइजर भी बांटे। निरीक्षण के दौरान ग्राम विकास अधिकारी सुशील कुमार, मोहन सिंह राजपुरोहित, मग सिंह दहिया, जसराज सिंह, माणक गहलोत, गोविंद सिंह राजपुरोहित, देवीलाल भोबरिया आदि उपस्थित रहे।
