buttons=(Accept !) days=(20)

प्रधानाध्यापक की कठिन मेहनत की बदौलत पूनम प्रदेश में रही टॉपर

रिपोर्ट @ मधुसिंह 

बायतु। राजस्थान राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद की ओर से आयोजित परीक्षा में बायतु भीमजी के धारासर तला गांव की बालिका पूनम जाणी ने प्रदेश में जिले का नाम रोशन कर प्रथम स्थान प्राप्त किया। यह सम्भव हुआ विद्यालय के ही प्रधानाध्यापक हीराराम चौधरी की मेहनत के बदौलत। विद्यालय के मेहनती स्टाफ के कारण उनके द्वारा नियमित कक्षाओं का संचालन के साथ ही विद्यालय में पढऩे वाले छात्र-छात्राओं के अभिभावकों का एक वाट्सएप ग्रुप बनाया हुआ है जिसमे 60 जागरूक अभिभावक जुड़े हुए है उनके माध्यम से वे सह शैक्षणिक गतिविधियों व खेल कूद, नवोदय की तैयारी व अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं का आयोजन करवाना जैसी गतिविधियों से अभिभावकों व अध्यापकों के समन्वय से यह विधालय संचालित हो रहा है। अभिभावक बताते है कि प्रधानाध्यापक हीराराम चौधरी ने इस विद्यालय को 30 मार्च 2015 से अध्यापन करवा रहे है जिसके बाद विद्यालय में शैक्षिक गतिविधियों व शिक्षा के स्तर में सुधार हुआ है । वे बताते है कि विद्यालय में 4 शिक्षकों की मेहनत व ग्रामीणों की मदद से बच्चों को अतिरिक्त पढ़ाई व कक्षा की दीवारों पर चित्रकारी, सिलेबस की चित्रकारी, वहीं बच्चों को सभी सुविधाए भी उपलब्ध करवाते है । प्राथमिक वर्गों के छात्रों को प्रेरक कार्टून और कविताएं दिखाई जाती हैं। प्रसिद्ध लोगों के जीवन पर वृत्तचित्र, यूपीएससी की सफलता की कहानियां और वीडियो छात्रों की रुचि बनाने के लिए दिखाए जाते हैं। चौधरी निरन्तर छात्रों के घरों का दौरा करने के साथ ही छात्रों की शिक्षण गतिविधियों की जाँच करना कि क्या वे पढ़ रहे हैं। या नही उन तमाम तरह की गतिविधियों पर नजर रखते है।
गौरतलब है कि एमएचआरड़ी योजना के तहत एनएमएमएस- 2020 में बायतू के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय धारासर तला की कक्षा 8 की छात्रा पूनम पुत्री करनाराम जाणी ने फरवरी में आयोजित परीक्षा में 90 प्रतिशत अंक हासिल कर राजस्थान में प्रथम स्थान प्राप्त किया है।
विद्यालय के प्रधनाध्यापक हीराराम चौधरी ने बताया कि इस परीक्षा में पूरे राजस्थान में 38658 बच्चों ने परीक्षा दी थी। जिसमें 5471 बच्चों को छात्रवृत्ति के लिए पात्र घोषित किया गया. विद्यालय के 8 छात्रों ने भाग लिया था जिनमें से 6 छात्रों का चयन हुआ। जो एक बड़ी उपलब्धि है।
इस योजना के तहत इन चयनित छात्रों को नियमानुसार मासिक एक हजार रुपये की राशि चार वर्ष तक दी जाएगी। इसको लेकर राजस्व मंत्री व स्थानीय विधायक हरीश चौधरी ने खुशी जाहिर करते हुए पूनम को बधाई दी व आगे बढऩे को लेकर प्रोत्साहित किया । परिणाम की घोषणा के बाद बायतु क्षेत्र के लोगों और शिक्षकों ने छात्रा के घर जाकर उसका मुंह मीठा करवाया और बधाई दी। साथ ही प्रधानध्यापक हीराराम की मेहनत को सभी ने सराहना की । बता दे कि विद्यालय के प्रधानाध्यापक हीराराम चौधरी इन दिनों कोविड-19 में कोरोना यौद्धा के तौर पर बीएलओ के रूप में ड्यूटी दे रहे है।


Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

buttons=(Accept !) days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !