बाड़मेर। आंगड़वाडी कार्यकताओ को स्थाई करने की मांग को लेकर शुक्रवार को अखिल राजस्थान महिला एवं बाल विकास संयुक्त कर्मचारी संघ एकिकृत बैनर तले बाड़मेर जिलाध्यक्ष विनू परमार ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नाम का पांच सूत्री मांग पत्र अतिरिक्त जिला कलेक्टर को सौंपा। उन्होंने अपने ज्ञापन में आंगड़वाडी कार्यकताओं, आशा सहायिका, साथीन एवं आशा सहयोगिनियों को स्थाई करते हुए नियमित कर्मचारियों की श्रेणी में लेने की मांग की। वहीं केन्द्र सरकार के कर्मचारियों को देय मूल्य वेतन के समकक्ष वेतन मांग एवं अन्य भत्ते मासिक वेतन के रूप में देने, कोरोना योद्धाओं के देय राशि रूपये पांच लाख रूपये का बीमा आंगड़वाडी कार्यकर्ताओं को भी लाभ देने की मांग की। ज्ञापन में पूर्व प्राथमिक शिक्षकों की नियुक्ति में आंगडवाडी कार्यकर्ताओं को अवसर देने साथ ही अधिवार्षिक आयु 60 वर्ष से बढाकर 62 वर्ष करने की मांग की।
