buttons=(Accept !) days=(20)

दिनदहाड़े पुलिस वाहन को बदमाशों ने मारी टक्कर, स्कॉर्पियो गाड़ी के साथ चार आरोपी गिरफ्तार

संवाददाता कैलाश सिंह राजपुरोहित

सिवाना :- कस्बे के गांधी चौक पर रविवार दोपहर दो बजे बदमाशों ने पुलिस जाप्ते के ऊपर गाड़ी चढ़ाने की कोशिश की! जिस पर सिवाना थाना पुलिस ने स्कॉर्पियो गाड़ी को जब्त कर चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है!सिवाना थानाधिकारी दाउद खां ने बताया कि, उन्हें सूचना मिली थी कि स्कॉर्पियो गाड़ी (TN 30 BQ 2389) में आए 4 लोग कस्बे के पट्रोल पंप के सामने शराब के ठेके पर सेल्समैन से जबरदस्ती शराब मांग रहे हैं. साथ ही उसे शराब न देने पर धमकी भी दे रहे हैं. जिस पर थानाधिकारी मय जाप्ता गांधी चौक पहुंचे तो, सामने से स्कॉर्पियो गाड़ी आती दिखाई दी. जिसे देख उन्होंने गाड़ी को रुकने का इशारा किया.लेकिन गाड़ी चालक ने थानाधिकारी और पुलिस जाप्ते को जान से मारने की नियत से पुलिस की गाड़ी को टक्कर मार दी. टक्कर से पुलिस की गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई. जिसमें पुलिस की गाड़ी चला रहे मनोहरदान गंभीर रूप से घायल हो गए. वहीं, टक्कर मारने के बाद आरोपी बालोतरा की तरफ भाग खड़े हुए. लेकिन पुलिस ने गाड़ी का पीछा कर उन्हें पादरडी गांव के पास पकड़े गए आरोपियों की पहचान गणपत सिंह उर्फ जोग सिंह पुत्र भवानी सिंह निवासी धानसा जालोर, गंगा सिंह पुत्र जालम सिंह निवासी पादरडी कला सिवाना, दिनेश पुत्र मांगीलाल निवासी सरत जालोर और दिनेश पुत्र मांगीलाल निवासी सरत जालोर, कालू सिंह पुत्र मदन सिंह निवासी धानसा जालोर के रूप में हुई है. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 332, 353, 427, 307 भादस और 3 पीडीपीपी एक्ट तहत मामला दर्ज किया है.वहीं, पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों में वाहन मालिक गणपत सिंह आले दर्जे का बदमाश और शराबी है. जिसके खिलाफ रामसीन थाना में मारपीट का मुकदमा भी दर्ज है. इसका चचेरा भाई कालू सिंह भी आदतन बदमाश है. इसके अलावा चालक दिनेश राव के खिलाफ भी जालोर के कोतवाली थाना में नकबजनी का मुकदमा दर्ज है. फिलहाल पुलिस चारों आरोपियों से अन्य मामलों के बारे में गंभीरता से पूछताछ कर रही है.

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

buttons=(Accept !) days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !