बायतू। गर्मी के बढ़ते तापमान को देख पक्षियों के प्रति प्रेमभावी लोगों द्वारा उनके लिए की जा रही है दाने पानी की व्यवस्था।गर्मी के बढ़ते तापमान को देख पक्षियों के प्रति प्रेमभावी लोगों द्वारा उनके लिए दाने पानी की व्यवस्था की जा रही हैं। इसी क्रम में शहर के महावीर नगर के निवासी समाजसेवी भगाराम सियाग और उनके परिवार ने अपने घर के आसपास खाली जमीन पर स्थित पेड़-पौधों पर पक्षियों के लिए परिंडे लगाए। भगाराम सियाग ने बताया कि बढ़ती गर्मी से प्राकृतिक जलाशयों में पानी की कमी होती जा रही है। इससे पक्षियों के समक्ष दाना और पानी का संकट उत्पन्न हो रहा है। जिसे देखते हुए पक्षियों के परिंडे लगाए गए है। उन्होंने कहा कि लोकडॉउन के दौरान मिले हुए समय का इससे बेहतर सदुपयोग नहीं हो सकता। उन्होंने गर्मी को देखते हुए आमजन से बेजुबान पक्षियों के लिए पेड़-पौधों पर दाना डालने तथा पानी-पीने के परिंडे लगाने का आह्वान किया।
