बालोतरा। कोरोना कोविड-19 महामारी संकट में आर्थिक रूप से जरूरतमंद परिवारों को सवेरा संस्थान बालोतरा व अजीम प्रेमजी फाउंडेशन के तत्वाधान में निशुल्क राशन सामग्री वितरण की गई। सवेरा संस्थान बालोतरा के सचिव खीयाराम चौधरी ने बताया कि महामारी के लंबे लोकडाउन के दौरान उपजे हालातों के कारण जरूरतमंद परिवारों को कंवरली में कालेवा सरपंच आईदानराम गोदारा, पाटोदी ब्लॉक प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी लच्छाराम सियाग, मांगीलाल परिहार के साथ 38 परिवारों को, सूरजबेरा पंचायत में सरपंच राजेंद्र मेघवाल, ग्रामसेवक जयप्रकाश डऊकिया, लक्ष्मणराम पुनिया के साथ 20 परिवारों को, नवातला में सरपंच अशरफ अली, शिक्षाविद देवाराम डऊकिया के साथ 20 परिवारों को तथा गोपड़ी में सरपंच बबली देवी के साथ 15 परिवारों को निशुल्क राशन सामग्री वितरण की गई । इस अवसर पर ब्लॉक प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी लच्छाराम सियाग ने कहा कि कोरोना से बचाव की प्रक्रिया का पूर्ण रूप से पालन करना आवश्यक है सरपंच आईदानराम गोदारा ने कहा कि संकट की घड़ी में सहयोग के लिए आगे बढ़ते कदम इतिहास के स्वर्ण पन्नों में अंकित होंगे । इस अवसर पर कार्यक्रम प्रभारी दिनेश बंजारा समन्वयक किशनलाल बांगड़वा, सौरभ, भगवानचंद परिहार ने निशुल्क राशन सामग्री किट वितरण कर मास्क का आवश्यक रूप से उपयोग करते हुए सोशल डिस्टेंस बनाए रखने का आह्वान किया गया।
