सिवाना। प्रदेश कार्यकारिणी की ओर से भारत मुक्ति मोर्चा बाड़मेर के जिलाध्यक्ष पद पर भेराराम जोगसन सिवाना को प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्यों की ओर से प्रदेशाध्यक्ष इंजीनियर सुखाड़िया की ओर से सर्वसहमती से बनाया गया! जोनसन हमेशा से लगातार फुले शाहू अम्बेडकर मिशन पर काम करते आये है ओर सिवाना क्षेत्र में बहुजन महापुरुषों के बारे में तथा संविधान के प्रति जागरूक रहे ओर क्षेत्रवासियों को जोनसन द्वारा मिशन के अनुसार संविधान ज्ञान शिक्षा भाईचारा ओर अपने हक अधिकार के लिये लड़ना ओर सभी एक सम्मान रूप से रहकर भाईचारा स्थापित करना बहुत कुछ सिखाया है और प्रदेश कार्यकारिणी द्वारा जोनसन को बहुजन आंदोलन के प्रति तन मन से सहयोग और मिशन के प्रति जागरूकता रखने पर जिलाध्यक्ष पद दिया गया ओर बहुजन विचारधारा भारत मुक्ति मोर्चा को गांव-गांव ढाणी-ढाणी तक स्थापित करने एवं बहुजनो को जनांदोलन के लिए तैयार करने का कार्य बखूबी रूप से करने की जिम्मेदारी दी गई जोनसन को जिलाध्यक्ष बनाने पर सिवाना क्षेत्र के गांवों में खुशी मनाई गई और जिला कार्यकारिणी के सदस्यों ने ओर साथियों ने जोनसन को व्यक्तिगत मिलकर ओर फ़ोन पर बधाई दी!
