जेएनसी व एमवीसी दून पब्लिक स्कूल में हुई फैमिली रैम्प वाक इन टेडिशनल वियरिंग प्रतियोगिता,
आनलाईन समर केम्प के दौरान हो रही कई प्रतियोगिताएं
बाड़मेर 30 मई। कोविड-19 लोकडाउन केे दौरान प्रमोद श्री विद्यापीठ संस्थान कुशल वाटिका बाड़मेर द्वारा संचालित जेएनसी व एमवीसी दून पब्लिक स्कूल में आॅनलाईन समर कैंप के अंतर्गत शुक्रवार को फैमिली रैम्प वाक इन टेड़िशनल वियरिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। विद्यालय की प्रधानाचार्य सीमा राठौड़ ने बताया कि इस प्रतियोगिता मे ंविद्यालय के विद्यार्थियों के अतिरिक्त बाड़मेर के अन्य स्कूलों एवं पाली जिलों से भी बच्चों व उनके अभिभावकों ने उत्साह पूणर्क भाग लिया। इस प्रतियोगिता में तन्मय चैधरी ने प्रथम स्थान व ज्योति मूढ ने द्वितीय स्थान व निशी पगारिया, सैंट पाॅल स्कूल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। माया, दिक्षा, प्रियांश, दर्शन, रिमझिम, प्रियांशी, पद्मजा, द माॅर्डन स्कूल, रितवी,मिटकैन किड्स स्कूल, नव्या एव ंवीरा;नूतन विद्या मंदिर स्कूल, कनिष्का,डीपीएस स्कूल, आदि विद्यार्थियों ने शानदार प्रदर्शन किया। विद्यालय की ओर से समर कैप मंे बाडमेर की प्रसिद्व नृत्य प्रशिक्षक श्रीमती उषा राजपुरोहित व सगीत शिक्षक बाबूलाल को विशेष मेहमान के तौर पर आमंत्रित किया गया, जिन्होने आॅनलाईन कैंप के माध्यम से नृत्य एव संगीत की बारीकियों से विधार्थियो को अवगत कराया।
1- फोटू संलगन
आनलाईन समर केम्प के दौरान हो रही कई प्रतियोगिताएं
बाड़मेर 30 मई। कोविड-19 लोकडाउन केे दौरान प्रमोद श्री विद्यापीठ संस्थान कुशल वाटिका बाड़मेर द्वारा संचालित जेएनसी व एमवीसी दून पब्लिक स्कूल में आॅनलाईन समर कैंप के अंतर्गत शुक्रवार को फैमिली रैम्प वाक इन टेड़िशनल वियरिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। विद्यालय की प्रधानाचार्य सीमा राठौड़ ने बताया कि इस प्रतियोगिता मे ंविद्यालय के विद्यार्थियों के अतिरिक्त बाड़मेर के अन्य स्कूलों एवं पाली जिलों से भी बच्चों व उनके अभिभावकों ने उत्साह पूणर्क भाग लिया। इस प्रतियोगिता में तन्मय चैधरी ने प्रथम स्थान व ज्योति मूढ ने द्वितीय स्थान व निशी पगारिया, सैंट पाॅल स्कूल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। माया, दिक्षा, प्रियांश, दर्शन, रिमझिम, प्रियांशी, पद्मजा, द माॅर्डन स्कूल, रितवी,मिटकैन किड्स स्कूल, नव्या एव ंवीरा;नूतन विद्या मंदिर स्कूल, कनिष्का,डीपीएस स्कूल, आदि विद्यार्थियों ने शानदार प्रदर्शन किया। विद्यालय की ओर से समर कैप मंे बाडमेर की प्रसिद्व नृत्य प्रशिक्षक श्रीमती उषा राजपुरोहित व सगीत शिक्षक बाबूलाल को विशेष मेहमान के तौर पर आमंत्रित किया गया, जिन्होने आॅनलाईन कैंप के माध्यम से नृत्य एव संगीत की बारीकियों से विधार्थियो को अवगत कराया।
1- फोटू संलगन
